जिला स्तरीय उद्यमिता प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिजनेस मॉडल का किया प्रदर्शन

—14 माध्यमिक विद्यालय तथा 4 डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने लिया भाग

वाराणसी,22 अक्टूबर (हि.स.)। राजातालाब भैरवतालाब स्थित श्री अम्बिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को छात्राओं का बिजनेस मॉडल लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना रहा। आविष्कार फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय उद्यमिता प्रतियोगिता में 14 माध्यमिक विद्यालय तथा चार डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बिजनेस मॉडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों से निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने वर्चुअल सवाल पूछा। प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. गोविन्द नारायण सिंह एवं उप प्रधानाचार्य विनय कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को समयबद्ध ढंग से सम्पन्न कराया। फाउण्डेशन टीम की श्रेया-पूनम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को नए ज्ञान तथा नए आयाम की ओर अग्रसर कर रहा है। इसके पहले काॅलेज के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर