स्वस्थ दृष्टि संमृद्ध काशी नेत्र परीक्षण अभियान में 1127 बुजुर्गों को दिया चश्मा

—राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष कार्यक्रम में इस वर्ष 18615 मोतियाबिंद के आपरेशन

वाराणसी, 28 दिसम्बर (हि.स.)। वाराणसी जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित स्वस्थ दृष्टि संमृद्ध काशी कार्यक्रम में समापन की ओर बढ़ रहे वर्ष में अब तक 18615 मोतियाबिंद के आपरेशन हुए है। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष कार्यक्रम के तहत 2487 बच्चों तथा 1127 बुजुर्गों को चश्मा भी दिया गया। अभियान में पचास वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को शामिल किया गया। इसमें घर-घर नेत्र परीक्षण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और सद्गुरु सेवा संघ की टीम लोगों की सहूलियत के लिए घर-घर जाकर सुविधा दे रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के अनुसार पचास प्लस जनसँख्या 660861 के सापेक्ष 701402 लोगों की स्क्रिनिंग की गई। जिसमें से 100197 मरीजों को कैंप के लिए रेफ़र किया गया। 80907 मरीजों ने कैंप में जाँच कराई तथा 44811 मरीजों को चश्में का वितरण किया गया। कुल 22649 मरीज आपरेशन के लिए चिन्हित किए गये, जिसमें से सदगुरु सेवा संघ ने 12754 मरीजों का मोतियाबिंद का आपरेशन किया।

सीएमओ ने जिले के नागरिकों से अपील किया कि यदि कोई भी व्यक्ति मोतियाबिंद से ग्रसित है तो वह अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में जाँच कराकर आपरेशन करा सकता है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय राय ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 49555 मोतियाबिंद के आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें माह नवम्बर 33036 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 18615 मोतियाबिंद के आपरेशन किए गये हैं, जिसमें सरकारी चिकित्सालयों में 3345 तथा निजी चिकित्सालयों में 15270 आपरेशन किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर