महाराणा प्रताप की स्मृति में बीकानेर में गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
बीकानेर, 18 नवंबर (हि.स.)। महाराणा प्रताप की अमर स्मृति को समर्पित एक विशेष गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन पीएसआरटीए गोल्फ क्लब, बीकानेर में किया गया। इस टूर्नामेंट में , बीकानेर और देश के अन्य हिस्सों से आए प्रतिष्ठित गोल्फरों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल महाराणा प्रताप के अद्वितीय साहस और गौरवशाली इतिहास को स्मरण करना था, बल्कि खेल के माध्यम से अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों को बढ़ावा देना भी था।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। बेस्ट ग्रॉस विजेता : कर्नल एच. एस. घुमन ने अपने शानदार खेल के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेकंड बेस्ट ग्रॉस:* डॉ. एम. एल. मित्तल ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से यह स्थान अर्जित किया।
बेस्ट नेट : कर्नल आशोक गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन के साथ इस श्रेणी में विजेता बने, सेकंड बेस्ट नेट : बीएसएफ के कमांडेंट नवीन मोहन शर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए यह सम्मान प्राप्त किया।
बेस्ट ग्रॉस (9 होल) : बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा ने इस श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। लॉन्गेस्ट ड्राइव : कर्नल विजय अहलावत ने अपनी जबरदस्त ताकत और तकनीक का प्रदर्शन किया। स्ट्रेटेस्ट ड्राइव : नमन दलाल ने अपनी सटीकता और कुशलता से यह खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बीएसएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस आयोजन ने न केवल गोल्फ के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि बीकानेर को एक खेल और संस्कृति के केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे एक प्रेरणादायक अनुभव बताया।
खेल और संस्कृति का संगम
यह आयोजन महाराणा प्रताप की साहस और निष्ठा के प्रतीक के रूप में याद किया गया और खेल के माध्यम से उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। बीकानेर में ऐसे आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि युवा पीढ़ी को अनुशासन और खेल भावना की ओर प्रेरित किया जाता है। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव