गोमतीनगर छेड़छाड़ प्रकरण में मुख्य आरोपी कानपुर से गिरफ्तार

लखनऊ, 05 अगस्त (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में 31 जुलाई को गोमतीनगर में जलभराव के दौरान एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपित को पुलिस ने कानपुर में रहने वाली मौसी के घर से गिरफ्तार किया है। वह नाबालिग है। इस मामले में अब तक 25 लोग गिरफ्तार किये जा चुके, जिनमें तीन नाबालिग हैं।

डीसीपी ने बताया कि सोमवार को बताया कि 31 जुलाई को गोमती नगर में जलभराव के दौरान एक युवती से छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में तब से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने कानपुर से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जो घटना के बाद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मौसी के यहां छिपकर रह रहा था। वह मूलरूप से लखनऊ के इंदिरानगर में रह रहा था। हाईस्कूल में पढ़ाई करता है और पिता बढ़ई हैं।

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में लापरवाही को लेकर कई पुलिसकर्मी भी निलंबित और कई अधिकारी हटाए गए थे। शासन ने इसे गंभीरता से लेकर सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी के बाद से आरोपितों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है। पुलिस की कई टीमों ने 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। अब तक पच्चीस लोग गिरफ्तार हुए हैं। इनमें कई आरोपितों के खिलाफ सेवन सीएल के तहत कार्रवाई की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / राजेश

   

सम्बंधित खबर