लाखों रुपये के गबन मामले में प्रबंध निदेशक ने संलिप्त कर्मियों काे सेवामुक्त करने का दिया आदेश

गोपालगंज, 10 अगस्त (हि.स.)। गोपालगंज सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में आयोजित बैठक में शनिवार को प्रबंध निदेशक ने बैंक की शाखा भोरे में हुए गबन की गहन समीक्षा करते हुए गोपालगंज सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को गबन में अन्य संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सेवामुक्त करने का निर्देश दिया।

इसके किए गए कार्रवाई का प्रतिवेदन बिहार राज्य सहकारी बैंक को समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रबंध निदेशक ने भोरे, फुलवरिया, बरौली तथा सिधवलिया प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों से जिले के अन्य प्रखंडों के पैक्सों द्वारा किए गए चावल आपूर्ति की तुलना में कम हुई है। आपूर्ति का कारण पुछा गया।

भोरे, फुलवरिया, बरौली तथा सिधवलिया प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि भोरे प्रखंड के छठियांव, कोरेयां, फुलवरिया प्रखंड के मांझा गोसाई एवं मजिरवां काला, बरौली प्रखंड के सलेमपुर पूर्वी तथा सिधवलिया प्रखंड के लोहिजरा पैक्स द्वारा बार-बार कहने पर भी चावल आपूर्ति नहीं की जा रही है। शेष प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों द्वारा अगले सप्ताह तक सीएमआर के चावल निगम को देने के लिए कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर