गोपीबल्लभपुर में टोटो चालकों का प्रदर्शन, सड़क पथावरोध
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
गोपीबल्लभपुर, 18 नवम्बर (हि. स.)। राज्य सरकार द्वारा टोटो पर पंजीकरण शुल्क लागू किए जाने के विरोध में मंगलवार शाम पांच बजे भारतीय मजदूर संघ टोटो समिति की ओर से गोपीबल्लभपुर बाजार क्षेत्र में विरोध रैली निकाली गई।
समिति का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से टोटो चालकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।साथ ही, मंगलवार सुबह झाड़ग्राम शहर में टोटो चालकों पर सत्तारूढ़ दल समर्थित असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले के विरोध में टोटो चालकों ने गोपीबल्लभपुर बाजार में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी तथा टोटो चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
इस कार्यक्रम में टोटो समिति के अध्यक्ष चंदन महांति, प्रदीप माड़ुली और रंजीत माड़ुली सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



