
झज्जर, 3 मई (हि.स.)। बहादुरगढ़ के सेक्टर 7 के गोकुलधाम अपार्टमेंट की निवासी लतिका गौड़ ने सीएसआईआर नेट की गणित संकाय की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में बार-बार रैंक हासिल किया है। अपने पहले ही प्रयास में यह शानदार रैंक लाकर लतिका ने अपने परिवार व बहादुरगढ़ के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।बता दें लतिका गौड़ वर्तमान में दिल्ली के गांव हिरणकूदना स्थित गंगा इंटरनेशनल स्कूल में पीजीटी गणित हैं। सीएसआईआर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 1 मई को यह रिजल्ट घोषित किया है। पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लतिका गौड़ के पिता विनोद शर्मा ने शनिवार काे बताया कि लतिका बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार है। उन्होंने बताया कि लतिका ने दसवीं कक्षा में भी मैथ्स ओलंपियाड में ऑल इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। पंडित लख्मीचंद धर्मशाला प्रबंधक कमेटी के सचिव मास्टर सतीश शर्मा ने कहा कि सीएसआईआर नेट की परीक्षा में लतिका गौड़ ने ऑल इंडिया रैंक में 12वां रैंक लेकर दिखा दिया की यह बेटी भविष्य में भी ऐसे कितने ही कीर्तिमान स्थापित करके अपने परिवार एवं प्रदेश का नाम रोशन करने का हुनर रखती है। ऐसी बेटियों के जज्बे मेहनत को हम दिल से सलाम करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी वशिष्ठ ने भी लतिका गोद की सफलता पर बधाई दी है और कहा है तमाम युवा पीढ़ी को लतिका की उपलब्धि से प्रेरणा लेनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज