जालौन की नहर में बहती मिली सरकारी दवाएं, सीएमओ ने शुरू की जांच
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
उरई, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कदौरा नगर क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली दवाओं का ढेर नहर में बहता मिला है। स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह नहर में बहती दवाओं को देखने के बाद सीएमओं को सूचित किया। इसके बाद जांच शुरू हुई है।
कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कदौरा नगर में बहने वाली छोटी नहर की यह घटना है। गुरुवार की सुबह यहां से गुजर रहे स्थानीय नागरिकों की नजर जब नहर के किनारे पड़ी, तो उन्हें बड़ी मात्रा में दवाओं के पैकेट, स्ट्रिप्स और बोतलें बहते हुए दिखाई दिया। ये सभी दवाएं सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को मुहैया कराई जाने वाली थीं। नहर में सरकारी दवाओं का यह ढेर देखकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने इस गंभीर मामले की सूचना जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी। शिकायत के बाद स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। सीएमओ देवेंद्र भिटौरिया का कहना है कि अभी इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है। पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा



