सूरत, वडाेदरा और राजकाेट से प्रयागराज महाकुंभ के लिए चलेंगी वाेल्वाे बसें
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
अहमदाबाद, 02 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गुजरात सरकार ने तीन और जिलाें से वॉल्वो बस की सेवा शुरू करने का निर्णय किया है। इससे पूर्व अहमदाबाद के राणीप से 27 जनवरी काे यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। राज्य के अन्य शहरों से भी वोल्वो बस सेवा शुरू करने की मांग के बाद परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने एक्स पर पाेस्ट कर यह जानकारी साझा की है।
गुजरात राज्य परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) 4 फरवरी से सूरत, वडोदरा, राजकोट से प्रयागराज के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू करेगा। इसकी बुकिंग 2 फरवरी को शाम 5 बजे से शुरू होगी। इसके लिए सूरत से 2, वडोदरा व राजकोट के लिए 1-1 वोल्वो बस प्रदान की गई हैं। मंत्री हर्ष संघवी ने एक्स पर लिखा कि 3 दिन और 4 रात के इस टूर पैकेज में सूरत और राजकोट के यात्रियों को प्रथम और तीसरी रात्रि विश्राम की व्यवस्था बारण (मध्य प्रदेश बार्डर) पर मिलेगी, वहीं अहमदाबाद और वडोदरा के यात्रियों की प्रथम और तीसरी रात्रि विश्राम की व्यवस्था शिवपुरी (मध्य प्रदेश) में मिलेगी। नई बसों के यात्रियों को प्रयागराज में रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। टूर पैकेज का किराया अहमदाबाद से 7800, सूरत से 8300, वडोदरा से 8200 और राजकोट से 8800 रुपया निर्धारित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय