पलवल:सीईटी परीक्षा के लिए राजकीय व अधिग्रहित वाहनों को बिना देरी के टोल पार करवाएं

पलवल, 25 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से जिला में शनिवार 26 जुलाई व रविवार 27 जुलाई को सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षाओं के मद्देनजर एनएचएआई, केएमपी, केजीपी, आरएमई व डीवीएमई के परियोजना निदेशक व प्रभारी अधिकारी को परीक्षार्थियों के आवागमन में लगाए गए विभिन्न राजकीय व अन्य अधिग्रहित वाहनों को बिना किसी अनावश्यक देरी के टोल-प्लाजा से क्रॉसिंग सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि सीईटी परीक्षा-2025 के लिए अन्य जिलों से पलवल जिला में आने वाले व पलवल जिला से अन्य जिलों में आने-जाने तथा क्रोस करने वाले परीक्षार्थियों व प्रशासनिक अमले की गाडिय़ों के अवागमन में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न आए और सभी निर्धारित समय पर अपने निर्धारित गंतव्यों तक पहुंच सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध निर्धारित समय पूर्व सुनिश्चित कर लिए जाएं।

उपायुक्त ने परीक्षा का निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने के लिए तथा परीक्षा केंद्रों के पास किसी भी बाहरी शैक्षणिक गतिविधियों या भीड़ को कम करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के सभी कोचिंग सेंटर को शनिवार 26 जुलाई व रविवार 27 जुलाई को बंद करवाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ से बचने, कानून और व्यवस्था बनाए रखने और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को सीईटी से संबंधित सूचना जिला प्रशासन पलवल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं ताकि जिला पलवल में सीईटी परीक्षा का संचालन सुगमतापूर्वक और सफलतापूर्वक हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर