सरकारी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत

अलवर, 10 फरवरी (हि.स.)। बिजली विभाग के यूडीसी हिमांशु गुप्ता (40) की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुबह उनके घर पर तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हिमांशु के पिता की भी 17 साल पहले, 2008 में 10 फरवरी को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। युवक को पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।

परिजनों ने बताया कि हिमांशु ने सोमवार सुबह एसिडिटी की दवा ली, जिसके बाद उल्टियां होने लगीं। वे बाथरूम में गए, जहां अचेत हो गए। उन्हें तुरंत सोलंकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर केके मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।

परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। हिमांशु के दोस्त मुकेश ने बताया कि हिमांशु के पिता गिर्राज प्रसाद गुप्ता की भी हार्ट अटैक से ही मौत हुई थी। हिमांशु काली मोरी स्थित बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अकाउंट सेक्शन में पोस्टेड थे। वे परिवार में इकलौते थे। सात साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनके दो साल का बेटा और पांच साल की बेटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर