रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार आरोपित

ग्वालपाड़ा (असम), 4 अप्रैल (हि.स.)। निगरानी एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय, असम को एक शिकायत मिली थी कि ग्यास उद्दीन नामक व्यक्ति ने जिला परिवहन कार्यालय, ग्वालपाड़ा के कर्मचारी की मिलीभगत से वाहन स्वामित्व हस्तांतरण के लिए शिकायतकर्ता से 17 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए निदेशालय से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके तहत शुक्रवार को निदेशालय की टीम ने जिला परिवहन अधिकारी और सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, ग्वालपाड़ा के कार्यालय में जाल बिछाया। इस दौरान ग्यास उद्दीन को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। यह रिश्वत शिकायतकर्ता से जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी की मिलीभगत से मांगी गई थी।

ग्यास उद्दीन पूर्व होमगार्ड है। उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद कर जब्त कर ली गई है। स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में निगरानी एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। केस नंबर 30/2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 61(2)(ए) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7(ए) के तहत दर्ज किया गया है। मामले की कानूनी कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर