सरकार कश्मीर में एफएजीई परीक्षा केन्द्रों की स्थापना के लिए भारत सरकार से संपर्क करेगी
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

श्रीनगर, 19 मार्च (हि.स.) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को कहा कि वह बारामुला, अनंतनाग और श्रीनगर में विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएजीई) केन्द्रों की स्थापना के मामले को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ उठाएगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री ने पुष्टि की कि इस मामले को संबंधित केंद्रीय मंत्रालय के साथ उठाया जाएगा।
मंत्री ने विधायक डॉ. सज्जाद शफी द्वारा उठाए गए प्रश्न का उत्तर दिया जिन्होंने इस बात पर स्पष्टीकरण मांगा था कि क्या सरकार क्षेत्र से इच्छुक विदेशी चिकित्सा स्नातकों की सुविधा के लिए इन स्थानों पर एफएजीई परीक्षा केन्द्रों की स्थापना के लिए प्रयास करेगी।
विशेष रूप से स्थानीय परीक्षा केन्द्रों की मांग कश्मीरी चिकित्सा स्नातकों द्वारा लंबे समय से की जा रही है जो विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं।
वर्तमान में कश्मीर के छात्रों को एफएमजीई में शामिल होने के लिए सांबा, नोएडा या अमृतसर के केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती है जिससे रसद और वित्तीय कठिनाइयां होती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता