नौगाम विस्फोट से प्रभावित परिवारों को सरकार मुआवजा देगी, उनका पुनर्वास करेगी: मंत्री जाविद डार
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
श्रीनगर, 16 नवंबर(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मंत्री जाविद डार ने रविवार को कहा कि सरकार नौगाम विस्फोट से प्रभावित परिवारों को मुआवजा और पुनर्वास करेगी, जिसमें नौ लोग मारे गए और 32 अन्य घायल हो गए।
डार ने कहा कि प्रशासन मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करेगा और बिना किसी देरी के सहायता प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर चुकी है. उन्होंने कहा कि अधिकारी उन परिवारों का पुनर्वास करेंगे और उन्हें मुआवजा देंगे जिनकी संपत्ति को विस्फोट में नुकसान हुआ है।
मंत्री ने कहा कि चूंकि मामला शुरुआती चरण में है इसलिए प्रशासन समय पर सहायता देने के लिए प्रक्रिया में तेजी लाएगा। उन्होंने कहा कि 20 से अधिक घायल लोग अभी भी अस्पताल में हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।पुलिस स्टेशन के अंदर रखे जब्त विस्फोटकों के भंडार में दुर्घटनावश हुए विस्फोट के बाद हुए विस्फोट में राज्य जांच एजेंसी के एक अधिकारी एक नायब तहसीलदार और एक दर्जी सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने किसी भी आतंकी पहलू से इनकार करते हुए कहा कि विस्फोट की घटना में कोई अन्य अटकलें अनावश्यक थीं।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मामले की जांच के आदेश दिए और कहा कि सरकार विस्फोट से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



