राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन ने छात्र—छात्राओं संग पुस्तकें पढ़ी
- Admin Admin
- Mar 07, 2025
लखनऊ, 07 मार्च (हि.स.)। पुस्तक अध्ययन को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रवार को राजभवन में “पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय” और “पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजभवन के छात्र-छात्राओं के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी पुस्तक पढ़ी। इससे अध्ययन के प्रति उत्साह और प्रेरणा का अद्भुत वातावरण बना।
उन्होंने कहा कि राजभवन के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी इस विशेष अभियान का हिस्सा बने और राजभवन में चिन्हित स्थानों पर पुस्तक अध्ययन कर ज्ञान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। पूरे प्रदेश में इस पहल की अनुगूंज सुनाई दी, जब राज्य विश्वविद्यालयों एवं उनसे संबद्ध महाविद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालयों के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुस्तक पाठन में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



