बीकानेर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे रविवार काे देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां करणीमाता की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की समृद्धि, सम्पन्नता और खुशहाली की कामना की। मंदिर पुजारी ने राज्यपाल को निज मंदिर में विधिवत पूजा करवाई।
राज्यपाल बागडे को इस दौरान करणी माता मंदिर निजी प्रन्यास के पूर्व अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ ने मां करणी के जीवन से जुड़ी जानकारी दी। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष व प्रन्यासी गिरिराज सिंह बारठ व मोहन दान, प्रन्यासी अशोक दान आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव