राज्यपाल ने दी सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

कोलकाता, 02 फरवरी (हि. स.)। आज देशभर में बसंत पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई जगहों पर इस दिन मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनन्द बोस ने सभी को बसंत पंचमी के शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी को सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। मां सरस्वती के हम सबको ज्ञान से प्रकाशित सत्य के मार्ग पर चलने का आशीर्वाद दें। हम सबको ज्ञान और रचनात्मकता की ओर निर्देशित करें जिससे अज्ञान दूर हो सके और हम सब अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम हों।

ॐ असतो मा सद्गमय।

तमसो मा ज्योतिर्गमय।

मृत्योर्मा अमृतं गमय।

ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर