रामनवमी पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दी शुभकामनाएं

जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रामनवमी (6 अप्रैल) पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल बागडे ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम घट घट में व्याप्त हैं। राम का अर्थ ही है सुन्दर, सुखदायक। प्रभु श्रीराम के नाम की महिमा अनंत है, उनका नाम स्वयं में एक महामंत्र है। उनका पूरा जीवन ही आदर्श का अनुपम उदाहरण है।

बागडे ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हमें विपरीत परिस्थितियों में भी नैतिकता, सदाचार, त्याग और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

राज्यपाल ने रामनवमी पर भगवान श्री राम से सबके सुख, समृद्धि और संपन्नता की कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर