राज्यपाल ने काशीपुर नानकाना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका

देहरादून, 16 जून (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने काशीपुर स्थित ऐतिहासिक नानकाना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेककर प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। यहां उन्होंने नानकाना साहिब परिसर के सरोवर का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद राज्यपाल ने काशीपुर मंडी स्थित अतिथि गृह में जनपद ऊधमसिंहनगर के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विकास कार्यों व भारत सरकार की विकासपरक योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की। राज्यपाल ने बेस्ट इलेक्शन इलेक्ट्रॉल प्रेक्टिसेस के लिए मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद ऊधमसिंहनगर बीस सूत्रीय कार्यक्रम में गत वित्तीय वर्ष प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा, जिस पर राज्यपाल ने जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी। जिलाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारियां दी। जिलाधिकारी ने भारत सरकार की जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन में 94 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष छह प्रतिशत कार्य अंतिम चरण में है, जिन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जनपद में सरकारी जमीनों में अतिक्रमण को चिन्हित कर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही ड्रग्स व साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। कई साइबर फ्रॉड व ड्रग्स अपराधियों को अभियान चलाकर जेल की सलाखों में डाला गया है।

जिलाधिकारी ने भारत सरकार की फ्लेगशिप (ध्वजवाहक) योजना कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने पीएम जन मन योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, मिशन इंद्रधनुष, पीएम मातृ बंधन योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना, लखपति दीदी, पीएम आवास योजना कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए महिला समूह बनाये गये है जिन्हें बैंकों से लिंक करते हुए उनके उत्पादों की विपणन की भी व्यवस्थाएं की जा रही है।

राज्यपाल ने रूद्रपुर में लिगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य की सराहना की, इसके साथ ही उन्होंने पांच योजनाओं की सफलता की कहानी उपलब्ध कराने व प्रधानमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन लिखित विवरण देने के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी को दिए।

बैठक में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी क्राईम निहारिका तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी सिंह, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, गुरूद्वारा में बाबा सुरेन्द्र सिंह, बाबा गुरजन्त सिंह, बाबा हरि सिंह, बाबा लाखन सिंह आदि मौजूद रहे।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर