(संशोधित) हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला का काफिला टकराया, स्टाफ हुए घायल 

लखनऊ, 10 दिसम्बर(हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मंगलवार की सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से राजभवन जाने के लिए निकले ही थे, तभी शहीद पथ पर उनकी फ्लीट के वाहनों में आपस में टक्कर हो गयी। वाहनों के टकराने से उसमें सवार दो स्टाफ घायल हो गये। जिन्हें तत्काल ही अस्पताल भेजा गया।

शहीद पथ के रास्ते राजभवन की ओर आते हुए सबसे आगे चल रहे वाहन के अचानक से ब्रेक लगाने से दूसरे और तीसरे वाहनों का आपस में टक्कर होना सामने आया है। घायलों को सरोजनीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है, जहां विभोर नामक स्टाफ को थोड़ी ज्यादा चोटें आयी है। वहीं फ्लीट में सवार रहे निजी चिकित्सक को मामूली चोट आयी है।

घटना के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दुर्घटना स्थल से निकले और राजभवन पहुंचें। इसके बाद राज्यपाल ने अपने घायल स्टाफ के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मौके पर अचानक से वाहनों के टकराने के बाद शहीद पथ पर दूसरे वाहनों को रूकता देखकर यातायात टीम सरोजनीनगर ने ट्रैफिक को सम्भाल लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर