राज्यपाल ने राज्य सूचना आयुक्त को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

गुवाहाटी, 16 जून (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सोमवार को राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्पल बरुवा को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई। राज्यपाल ने भारत सरकार द्वारा अधिनियमित सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 15(3) के तहत पद की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त भास्कर ज्योति महंत, ओएसडी राजभवन प्रो. बेचन लाल, प्रमुख सचिव एआरटीपीपीजी दिवाकर नाथ मिश्रा, राज्य सूचना आयुक्त डॉ. रीप हजारिका और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सबसे पहले असम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव कैलाश चंद सामरिया ने समारोह की कार्यवाही शुरू करने के लिए राज्यपाल से अनुमति मांगी।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय