पाथर प्रतिमा विस्फोट पर राज्यपाल बोले – ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए उठाए जाएंगे जरूरी कदम
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

कोलकाता, 01 अप्रैल (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा इलाके में हुए भीषण विस्फोट में आठ लोगों की मौत पर राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
सोमवार रात धोलाहाट इलाके में एक घर में हुए इस विस्फोट में चार बच्चों समेत आठ लोगों की जान चली गई। पुलिस का दावा है कि यह एक गैस सिलेंडर विस्फोट था, हालांकि इस घटना को लेकर कई तरह के संदेह भी जताए जा रहे हैं।
स्थानीय तृणमूल विधायक ने कहा है कि इस घर में पटाखा बनाया जा रहा था जिसकी वजह से विस्फोट हुआ।
राज्यपाल बोस ने कहा कि दुर्घटनाएं सिर्फ संयोग नहीं होतीं। इनके पीछे कहीं न कहीं मानवीय चूक होती है। इन घटनाओं को रोकने और संबंधित कानूनों को लागू करने की प्राथमिक जिम्मेदारी सरकार की होती है। अधिकारियों को अत्यधिक सतर्क रहना चाहिए और इस दिशा में अधिक सक्रिय कदम उठाने चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
राज्यपाल ने कहा कि वह स्थिति की समीक्षा के बाद पाथर प्रतिमा का दौरा करने पर विचार कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर