राज्यपाल सीवी आनंद बोस रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे

कोलकाता, 27 मई (हि.स.) ।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की शाम उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन बताया गया है कि उनकी स्थिति गंभीर नहीं है और यह सिर्फ एक रूटीन चेकअप है। सूत्रों के अनुसार, उनके कई नियमित शारीरिक परीक्षण किए जाएंगे और बुधवार को ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

गौरतलब है कि तकरीबन 12 दिन पहले ही राज्यपाल को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें 21 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने पर अलीपुर कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में उनके दिल की कुछ नलियों में ब्लॉकेज पाया गया था और साथ ही उनके कंधे में भी समस्या थी। चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चला और लगभग 24 दिन बाद, 15 मई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

मंगलवार को जब उन्हें दोबारा अस्पताल लाया गया, तो उन्हें पैदल चलते हुए अंदर जाते हुए देखा गया। इससे साफ है कि उनकी तबीयत को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पताल प्रशासन और राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी तरह से एक नियमित स्वास्थ्य परीक्षण है।

सीवी आनंद बोस हाल ही में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से उबरने के बाद अपनी सामान्य दिनचर्या में लौटे हैं, लेकिन उनकी उम्र और पहले की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की निगरानी में रूटीन चेकअप जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर