विधायक नसीरुद्दीन अहमद की मौत पर राज्यपाल ने जताया शोक
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
कोलकाता, 02 फ़रवरी (हि. स.)। कालीगंज के विधायक नसीरुद्दीन अहमद की मौत पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी.वी. आनंद बोस ने गहरा शोक व्यक्त किया है। रविवार शाम राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने कालीगंज के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
बयान में आगे कहा गया कि नसीरुद्दीन अहमद एक अनुभवी और लोकप्रिय जननेता थे, जिनका आम लोगों के दिलों में विशेष स्थान था। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि कालीगंज के विधायक नसीरुद्दीन अहमद की शुक्रवार देर रात हृदयाघात से मौत हो गई थी। इसके बाद से ही बंगाल में शोक की लहर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय