ऊर्जा संरक्षण में हर व्यक्ति का सक्रिय योगदान जरूरीः राज्यपाल

शिमला, 20 नवंबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हर व्यक्ति को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में सहयोग करना चाहिए क्योंकि ऊर्जा संरक्षण निरंतर विकास का एक बड़ा हिस्सा है।

राज्यपाल बुधवार को यहां ऊर्जा संरक्षण राष्ट्रीय अभियान 2024 के अंतर्गत सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2024 के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार का विद्युत मंत्रालय, ऊर्जा सरंक्षण के प्रति राष्ट्रीय जागरूकता अभियान चलाता है। इसके अंतर्गत, देशभर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशियेंसी द्वारा वर्ष 2005 से स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य घरेलू क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण के प्रति स्कूली छात्रों को संवेदनशील बनाना है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एस.जे.वी.एन. इन प्रतियोगिताओं का दायित्व पिछले कई वर्षों से सफलतापूर्वक निभा रहा है और अब तक पिछले 19 वर्षों में 20 लाख से अधिक बच्चों ने इसमें भाग लिया है तथा लगभग, 494 बच्चों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर