प्रधानमंत्री से मिले उत्तराखंड के राज्यपाल, डिजिटल नवाचारों पर किया चर्चा
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राजभवन उत्तराखंड के डिजिटल और टेक्नोलॉजी पर आधारित नवाचारों का संकलन ‘‘गवर्नर्स डिजिटल हब’’ और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन पर आधारित एआई संचालित चैटबॉट ‘‘इटरनल गुरु’’ के ब्रोशर्स भेंट किए। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के उत्तराखंड भ्रमण से प्रदेश के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास को मिले नए आयाम के लिए भी उनका धन्यवाद किया।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal