डॉ. शशि कुमार की तीन  पुस्तकों का राज्यपाल ने किया विमोचन

जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण विभाग के अध्यक्ष डॉ. शशि कुमार शर्मा द्वारा संपादित तीन पुस्तकों का लोकार्पण राज्यपाल कलराज मिश्र, जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी के साथ कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने किया। इनमें नीलकंठ विरचित 'शब्दशोभा' ग्रंथ में सारस्वत व्याकरण के संकलित सूत्रों की व्याख्या है। मणिराम दीक्षित विरचित 'शुद्धिरत्नम्' का समीक्षात्मक और शिव ज्योतिर्विद द्वारा लिखे 'मुण्डितप्रहसनम्' ग्रंथ का संपादन डॉ. शर्मा द्वारा किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर