राज्यपाल 20 को नागौर आएंगे, अधिकारियों से करेंगे संवाद

नागाैर, 18 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे 20 मार्च को नागौर आएंगे। राज्यपाल जिला परिषद सभागार में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम के बाद सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम के बाद राज्यपाल बागडे शुक्रवार सुबह जोधपुर के लिए रवाना होंगे।

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि राजभवन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बागड़े 20 मार्च को दोपहर 2:30 बजे लाडनूं से रवाना हाेकर दोपहर 3:50 बजे जिला परिषद सभागार पहुंचेंगे। जिला परिषद में राज्यपाल जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। संवाद के बाद 5:05 बजे सर्किट हाउस जाएंगे। सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम के बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे जोधपुर के लिए रवाना हाेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर