राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं बलरामपुर, लाभार्थियों में वितरित किया प्रमाण पत्र

बलरामपुर, 26 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय विकास महोत्सव मेले के दूसरे दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बलरामपुर पहुंचीं है। राज्यपाल ने मेले का निरीक्षण करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और आयोजित कार्यक्रमों का अवलोकन किया। राज्यपाल ने सबसे पहले परेड ग्राउंड में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इन स्टालों में स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी, पचपेड़वा जनजातीय व्यंजन, अन्नप्राशन (जिसमें 6 माह तक के बच्चों के आहार की जानकारी दी गई), गोदभराई और आंगनबाड़ी से जुड़े अन्य स्टाल शामिल थे।

स्टालों का निरीक्षण करने के बाद राज्यपाल ने बड़े परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों को खूब भायीं। कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम पर नुक्कड़ नाटक, आंगनबाड़ी किट वितरण और स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेरणादायक गीत जैसे आयोजन किए गए। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। कार्यक्रम स्थल पर सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई और लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाने की अनुमति दी गई। मौके पर सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

   

सम्बंधित खबर