गोविंद गुरु विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुक्रवार से होगी शुरू

उदयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (जीजीटीयू) के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 3 जनवरी से शुरू हो रही हैं। इनमें बीए, बीकॉम, बीएससी के पहले और दूसरे वर्ष के पहले और तीसरे सेमेस्टर के साथ-साथ एमए, एमकॉम और एमएससी के प्रीवियस-फाइनल वर्ष के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएँ शामिल हैं।

कुलपति प्रो. केशवसिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को परीक्षा के महत्व और ध्यान, नियमित उद्देश्यपूर्ण परिश्रम करने का संदेश दिया है। कुलसचिव राजेश जोशी के अनुसार, इस परीक्षा में बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों के करीब 60,000 से अधिक नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के लिए कुल 67 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए फ्लाइंग स्क्वाड के दल गठित किए हैं, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। सभी केंद्राधीक्षकों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हो सके।

परीक्षा तीन सत्रों में होगी। प्रातः 7 बजे से सुबह 10 बजे तक सभी एमए,एमकॉम,एमएससी प्रीवियस की परीक्षाएं होंगी। प्रातः 11 बजे तक दोपहर 2 बजे तक बीए, बीकॉम एवं बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं होंगी। इसी तरह, दोपहर 3 बजे तक शाम 6 बजे तक बीए, बीकॉम एवं बीएससी थर्ड ईयर की परीक्षाएं होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर