सरकार ने दो कार्यकारी इंजीनियरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
जम्मू, 7 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग ने दो कार्यकारी इंजीनियरों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
सरकारी आदेश के अनुसार इंजीनियर फैयाज अहमद वानी कार्यकारी इंजीनियर पीडब्ल्यू (आर एंड बी) रफियाबाद अपने मौजूदा कर्तव्यों के साथ-साथ कार्यकारी इंजीनियर आर एंड बी डिवीजन सोपोर का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। इसी तरह इंजीनियर गुलजार अहमद कार्यकारी इंजीनियर पीडब्ल्यू (आर एंड बी) लंगेट को उनकी वर्तमान भूमिका के अलावा आर एंड बी डिवीजन कुपवाड़ा की देखरेख का काम सौंपा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता