राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के दिए टिप्स

मंडी, 13 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में नशा मुक्ति पर एकदिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना तथा नशे से प्रभावित लोगों की सहायता व सहयोग करना रहा। इसके साथ-साथ महाविद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित शपथ भी ग्रहण की गई । इसके अतिरक्त नशे के खिलाफ प्रतीकात्मक तौर पर एक पौधा रोपित कर जनसंदेश भी दिया गया।

इस अवसर पर डॉ. मुनीष ठाकुर ने कहा कि नशे से दूर रहकर ही युवा विद्यार्थी व्यक्तिगत व सामाजिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि युवा हमारे राष्ट्र की ऊर्जा है और इस ऊर्जा के सकारात्मक इस्तेमाल से ही समाज की प्रगति को सुनिश्चित किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रवक्ता डा. प्रीति सिंह,महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य की उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर