हिमाचल में समग्र पर्यटन विकास पर फोकस, सरकार उठा रही ठोस कदम: आर.एस. बाली

सोलन, 14 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने शुक्रवार देर शाम हिम फ्रेंड्स क्लब सोलन द्वारा आयोजित आठ दिवसीय ग्रीष्मोत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। आर.एस. बाली ने ग्रीष्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर भी प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण पर्यटन को विकसित करना प्रदेश सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को और अधिक बढ़ावा दे रही है ताकि पर्यटक प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से रु-ब-रु हो सकें।

इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को एक लाख रुपए देने की घोषणा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर