गोयालपोखर एनकाउंटर: 'सज्जाक ने गोली चलाई, इसलिए पुलिस ने भी चलाई', एडीजी जावेद का बयान

कोलकाता, 18 जनवरी (हि.स.) ।

उत्तर दिनाजपुर के गोयालपोखर में पुलिस मुठभेड़ में हत्या के आरोपित सज्जाक आलम की मौत हो गई। राज्य के एडीजी (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सज्जाक ने पुलिस पर गोली चलाई थी, जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी।

बुधवार को सज्जाक आलम, जो हत्या के एक मामले में आरोपित था, अदालत से जेल ले जाते समय दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर फरार हो गया था। घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तुरंत सज्जाक की तलाश में अभियान शुरू किया।

शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सज्जाक साहापुर-2 पंचायत के श्रीपुर इलाके से बांग्लादेश भागने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने सीमा के पास उसे घेर लिया। जावेद शमीम ने बताया, पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी।

पुलिस की गोली सज्जाक की पीठ, गले और पैर में लगी। पुलिसकर्मी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ के बाद राज्य पुलिस प्रमुख राजीव कुमार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, अगर अपराधी पुलिस पर एक गोली चलाते हैं, तो पुलिस चार गोलियां चलाएगी। डीजी के इस बयान के बाद आरोपित के एनकाउंटर पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

एडीजी (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने पत्रकारों को बताया कि सज्जाक को पकड़ने के लिए सीमा पर कई टीमें तैनात की गई थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास आत्मरक्षा में कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं था। इस दौरान उनके साथ एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतीम सरकार भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर