बलरामपुर : 14 से 18 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभा का आयोजन

बलरामपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा नियम 1998 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 14 से 18 अप्रैल तक ग्राम सभा आयोजित करने के लिए आदेश दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव को दिया है।

14 अप्रैल से आयोजित ग्राम सभा में पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों के विगत तिमाही के आय व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन किया जायेगा। साथ ही योजनाओं की प्रगति के संबंध सहित एजेंडावार चर्चा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर