राजस्थान ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जोधपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। विभिन्न मांगों व निजीकरण के खिलाफ राजस्थान ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन सरदारपुरा कार्यालय के बाहर किया गया।

अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक वर्कर्स एंड ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन से संबंद्ध ग्रामीण बैंक एम्प्लॉइज यूनियन और राजस्थान ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गनाइज़ेशन के प्रतिनिधियों ने धरने के दौरान प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।

कर्मचारियों ने निजीकरण का कड़ा विरोध किया और ग्रामीण बैंकिंग प्रणाली की रक्षा तथा दूरदराज के समुदायों तक वित्तीय पहुंच सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजा गया है। आरआरबी में आईपीओ प्रस्ताव की वापसी प्रस्तावित है। उन्होंने ग्रामीण विकास के उद्देश्य की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने वर्तमान स्थानांतरण नीति की विसंगतियों में भी सुधार की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर