काशीर कलाकार सीजन-7 के ग्रैंड फिनाले में जम्मू में कश्मीरी संस्कृति का जश्न मनाया गया
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
जम्मू, 12 जनवरी (हि.स.)। काशीर कलाकार सीजन-7 के ग्रैंड फिनाले में इनविटेशन बैंक्वेट हॉल, रूप नगर में शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एथ्रोट कल्चरल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कश्मीरी कला, संस्कृति और भाषा का जश्न मनाया गया जिसे विभिन्न संगठनों और मीडिया भागीदारों ने समर्थन दिया। जम्मू-कश्मीर के राहत और पुनर्वास आयुक्त (प्रवासी) डॉ. अरविंद करवानी मुख्य अतिथि थे जिन्होंने कश्मीरी पंडित संस्कृति को संरक्षित करने के लिए फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा की। स्वामी कुमार जी और वरिष्ठ सामुदायिक कार्यकर्ताओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने युवा कलाकारों की उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सराहना की।
इस कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर गायन श्रेणियों में जीवंत प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, नकद पुरस्कार और छात्रवृत्तियां मिलीं। मुख्य आकर्षण में संदीप कौल सनी द्वारा अस्सी ची कुन्नी आवाज़ का विशेष प्रदर्शन शामिल था जिसने समुदाय को एक शक्तिशाली संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा