पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12 का भव्य विदाई समारोह संपन्न

Grand farewell ceremony of class 12 concluded in PM Shri Kendriya Vidyalaya


कठुआ 06 फरवरी । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन छात्रों के स्कूल जीवन की मधुर स्मृतियों को संजोने और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के उद्देश्य से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या नरिंद्र चुंबरद्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में हवन का आयोजन अमरजीत प्राथमिक शिक्षक द्वारा किया गया जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। हवन का उद्देश्य विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य, सफलता और समृद्धि की प्रार्थना करना था। जिसमें वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच सभी ने आहुति देकर सकारात्मक ऊर्जा एवं ज्ञान प्राप्ति की कामना की। विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत ईमानदारी और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। विदाई समारोह के दौरान कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिनमें नृत्य, संगीत और अन्यकार्यक्रम शामिल रहे। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने भी अपने स्कूल के सफर को याद करते हुए भावुक अनुभव साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

   

सम्बंधित खबर