सोनीपत से चुलकाना धाम तक निकाली निशान यात्रा

सोनीपत: गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान निशान ध्वज लेकर यात्रा को आरंभा करवाते हुए।

सोनीपत, 2 मार्च (हि.स.)।

सोनीपत

के शहर गन्नौर में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर रविवार को श्री सांवरिया परिवार सेवा

समिति ने छठी भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा रेलवे पार्क के पास से शुरू होकर

चुलकाना धाम तक पहुंची। विधायक देवेंद्र कादियान ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया

और निशान ध्वज लेकर यात्रा में शामिल हुए।

यात्रा

में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं मंगल गीत गा रही थी और पुरुष हारे

के सहारे के जयकारे लगा रहे थे। डीजे की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते नजर आए।

रास्ते

में यात्रा पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, वहीं श्रद्धालुओं ने रंग-गुलाल

उड़ाकर उत्सव को यादगार बना दिया। चुलकाना धाम पहुंचकर श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम को

निशान अर्पित किए।

विधायक

देवेंद्र कादियान ने कहा कि बाबा श्याम सभी दुखों का नाश करते हैं। जो भी सच्चे मन

से उनके दरबार में निशान अर्पित करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। इस अवसर पर गन्नौर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, योगेश कौशिक, भगवत दयाल कौशिक, अमित जैन,

अंकित मल्होत्रा, हरीश वाधवा, जोगिंद्र, आशीष त्यागी, सुभाष, राजेश चौहान, राकेश जैन,

विनोद जैन, अमित कौशिक, अंकित गुप्ता, नितिन चंदना सहित कई श्रद्धालु शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर