टेबिल फैन में उतरे करंट की चपेट में आकर दादा-पाैत्र की माैत

घटना स्थल का मौका मुआयना करती पुलिस

शाहजहांपुर,06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में कांट थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह करंट की चपेट में आने से दादा और पाैत्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कांट थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव अभायन निवासी जगदीश (50) के घर पर आज सुबह टेबिल फैन में करंट उतर आया। जगदीश के पौत्र राज कुमार (8) ने जैसे ही टेबिल फैन को छुआ तो वह करंट की चपेट में आ गया। पौत्र की चीख सुनकर दादा जगदीश ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वो भी करंट की चपेट में आ गए और दाेनाें अचेत होकर गिर पड़े। परिवारीजन दाेनाें काे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा

   

सम्बंधित खबर