शटलर लक्ष्य सेन की जीत पर झूमे ग्राफिक एरा के छात्र

देहरादून, 31 जुलाई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में शटलर लक्ष्य सेन की जीत से ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। ग्राफिक एरा के छात्र लक्ष्य सेन को दुनिया के तीसरी रैंक के शटलर जोनाथन क्रिस्टी को हराते देखकर छात्र-छात्राओं ने जमकर खुशी मनाई।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक ऑडीटोरियम में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के ओलम्पिक के मैच का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए विशाल स्क्रीन लगायी गयी थी। मैच शुरू होने से पहले ही विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं से ऑडीटोरियम भर गया था। मैच में लक्ष्य सेन के हर शॉट पर खूब तालियां बजीं और नारे लगे। सैकड़ों छात्र स्क्रीन पर नजरें टिका कर लक्ष्य सेन का खेल देख रहे थे।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में अपने प्रिय छात्र लक्ष्य सेन का मैच देखा और उन्हें गोल्ड मिलने का भरोसा जताया। डीम्ड यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह और शिक्षकों ने मैच का सीधा प्रसारण देखा।

पेरिस ओलम्पिक में इस बार ग्राफिक एरा के एमबीए के छात्र लक्ष्य सेन के साथ ही एमबीए की छात्रा अंकिता ध्यानी, बीबीए के सूरज पंवार और बीबीए के ही परमजीत सिंह बिष्ट एथलेटिक्स में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पैरा ओलम्पिक में एमबीए के मनोज सरकार देश की ओर से खेलेंगे। ग्राफिक एरा उत्तराखंड का ऐसा एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसके पांच छात्र-छात्राएं ओलम्पिक में मुकाबले करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर