ग्रेटर निगम सड़कों के पेचवर्क पर खर्च करेगा छह करोड़

जयपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। ग्रेटर निगम बारिश के पश्चात मिशन मोड पर सड़कों की मरम्मत का कार्य कर रहा है। ग्रेटर निगम क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत कार्य के लिए सभी जोनों के लिए 6 करोड़ 30 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है।

आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए समस्त जोनों में 6 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत ग्रेटर निगम क्षेत्राधिकार में समस्त जोन में सड़कों पर पेच मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। अधीक्षण अभियन्ता नितिन शर्मा ने बताया कि पेच मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिसमें ठण्डी डामर से 8840 स्क्वायर मीटर, डब्ल्यूएमएम 22770 स्क्वायर मीटर एवं गरम डामर से 34382 स्क्वायर मीटर कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि मख्य जगहों पर यातायात की समस्या नहीं आएं इसके लिए रात में भी काम किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर