Greater Kailash robbery case बिश्राह की तरफ घूम रही है पुलिस की जांच आरोपियों के आने और जाने का एक ही इलाका दो से ज्यादा आरोपियों के होने का शव हजारों सीसीटीवी खंगाल चुकी है पुलिस पहली बार हुआ है दस्तानों का इस्तेमाल
- Neha Gupta
- Feb 04, 2025
ग्रैटर कैलाश सुनार की दुकान में लूट के मामले में पुलिस की जांच बिश्राह की तरफ घूम रही है। क्योंकि आरोपियों के आने और वापस जाने का इलाका बिश्राह दिख रहा है। लूट से पहले वह इस इलाके में देखे गए और वापस भी इसी इलाके में जाते हुए दिखाई दिए है। लेकिन रिंग रोड के बाद उनका कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस इस मामले में अभी तक हजारों की गिनती में सीसीटीवी खंगाल चुकी है। जिसमें कुछ सुराग लगे है और उस पर काम किया जा रहा है। पुलिस को शक है कि इस लूट में दो से अधिक लोग हो सकते है। क्योंकि लूट करने वाले दोनों आरोपियों को सही समय पर कोई जानकारी दी गई। जब दुकान का मालिक युवक दुकान से बाहर गया था। आरोपियों को इस बात की जानकारी थी कि महिला दुकान पर इस समय अकेली है। उसी दौरान वह आए और हथियार के बल पर लूट करके भाग गए। इसलिए डंप डाटा को पुलिस खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार ग्रैटर कैलाश में सुनार की दुकान पर बडी लूट हुई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच को शुरू किया गया। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी में उनके लूट करके भागने का रूट पता चला है। लेकिन एक प्वाइंट रिंग रोड के आसपास वह आगे दिखाई नहीं दिए है। पुलिस ने घटना के पहले के जब सीसीटीवी ख्ंागाले तो उसमें भी वह घटना से कुछ समय पहले दिखाई दिए है। दोनों रूट बिश्राह इलाके को टच करते है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि उनका बिश्राह से कोई लिंक है। दुकान के मालिक भी बिश्राह के ही रहने वाले है। पुलिस की अलग अलग टीमें अलग अलग बातों पर जांच कर रही है। जिसमें आरोपियों के पकड़ों से लेकर रूट तथा सीसीटीवी देखे जा रहे है। तकनीकी जांच करने के लिए अलग टीम लगी हुई है। इस घटना में आरोपियों ने दस्तानों का इस्तेमाल किया है। जोकि इस प्रकार का पहला मामला है। इस मामले में कई अफसरों को जांच के लिए लगाया गया है।