गर्मी में सिग्नल पर ठाणे में ग्रीन शेड और जल छिड़काव से ठंडक

मुंबई , 11अप्रैल ( हि. स.) । नागरिकों को ठाणे नगर निगम ने प्रमुख सिग्नलों के पास धूप से बचाने के लिए लगाए गए हरियाली कवर और अस्थायी पानी के डिब्बों के जरिए ठंडे पानी से छिड़काव करने का निर्णय किया है। इसलिए ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने लोक निर्माण विभाग और पर्यावरण विभाग को आवश्यकता के अनुसार इन दोनों सुविधाओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।

ठाणे नगर निगम क्षेत्र के लिए गर्मी कार्य योजना तैयार की गई है। तदनुसार, पिछले वर्ष से नगर निगम द्वारा गैर सरकारी संगठनों की मदद से अस्थायी सिंचाई कार्य शुरू किया गया है। इस वर्ष भी ऐसी 25 सिंचाई योजनाएं शुरू की गई हैं। इसे नागरिकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इनकी संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। इसलिए आयुक्त राव ने निर्देश दिए हैं कि, स्वयंसेवी संगठनों और जनभागीदारी के माध्यम से इस संख्या को बढ़ाया जाए।

इसके अलावा, नगर निगम ने ड्राइवरों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत प्रदान करने के लिए छह स्थानों, अर्थात् तीन हाथ नाका 2), अलमेडा चौक (01), खोपट (2), और नितिन कंपनी (1) पर ग्रीन कवर की व्यवस्था की है। आयुक्त राव ने यह भी निर्देश दिया है कि ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में जिन स्थानों पर 60 सेकंड से अधिक का सिग्नल है, वहां पर ग्रीन कवर की व्यवस्था की जाए।

मनपा आयुक्त सौरभ राव ने गुरुवार को मनपा मुख्यालय में आयोजित विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक में राज्य सरकार के 100 दिवसीय कार्यक्रम की प्रगति, भीषण गर्मी से निपटने के लिए किए गए उपायों, स्वच्छ सर्वेक्षण, ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन आदि की समीक्षा की गई ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर