अंतर विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल प्रथम तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर

हरिद्वार, 23 नवंबर (हि.स.)। देहली पब्लिक स्कूल रानीपुर के तत्वावधान में आयोजित अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ग्रीनवे मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर दूसरे और डीएवी सैंटीनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। विज़डम ग्लोबल स्कूल ने चौथा और एंजिल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम के प्रतिभागियों को आयोजक विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्राचार्य अनुपम जग्गा ने भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में हरिद्वार और रुड़की के 17 स्कूलों के 34 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें एंजिल्स ऐकेडमी, बीएमएल मुनजाल ग्रीन मीडोस स्कूल, डीएवी सेंटेनेरी पब्लिक स्कूल, डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस फेरूपुर, डीपीएस रानीपुर, डीपीएस रुड़की, धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल-2, मॉनफोर्ट स्कूल रुड़की, नेचर इंटर नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यूसेंट थॉमस एकेडमी, पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी, शेमफील्ड स्कूल रुड़की तथा विजडम ग्लोबल शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर