इलाज के दौरान दूल्हे की मौत, एक गिरफ्तार

गाजीपुर, 07 जून (हि.स. )। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में पांच जून को आयोजित एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद घायल दूल्हे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस मामले में शनिवार को परिवार की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एक आरोपित गिरफ्तार किया गया है।

रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर निवासी ब्रिगेडियर राम अपने पुत्र राकेश राम की बारात लेकर जगदीशपुर गांव पहुंचे थे। जयमाल के कार्यक्रम के बीच किसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई, जो बाद में बड़े विवाद में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम से मारपीट शुरू हो गई। अपने पिता को पिटता देख दूल्हा राकेश राम बीच-बचाव करने पहुंचा, लेकिन उग्र भीड़ ने उस पर भी हमला कर दिया। घायल दूल्हे को परिजन तुरंत सदर अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान छह जून की देर रात उसकी मौत हो गई।

इस घटना के संबंध में मृतक दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम की तहरीर पर शनिवार को आठ नामजद आरोपितों समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कन्या पक्ष के बहनोई समेत नामजद आरोपितों में से एक विशाल राम, निवासी ताजपुर माझा को फुल्ली नहर पुलिया के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बारात के दौरान डीजे की धुन पर अवैध कट्टा लहराते हुए दिख रहा है।

थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि दूल्हे की मौत के बाद नामजद आठ आरोपियों में से एक को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर