शादी के दौरान अचानक बीमार पड़ा दूल्हा, ग्रामीणों ने पूरे बारात को बनाया बंधक

पूर्वी चंपारण,03 मार्च (हि.स.)। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में एक शादी के दौरान जमकर हंगामा हुआ।बताया गया कि शादी समारोह के दौरान दूल्हे की तबीयत बिगड़ने पर लड़की पक्ष के लोगों ने पूरी बारात को ही बंधक बना लिया। दरअसल जीतना थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर तिवारी टोला निवासी रामएकबाल प्रसाद यादव के बेटे राहुल की बारात रविवार को चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव पहुंची, जहां उसकी शादी नरेश प्रसाद यादव की बेटी से होनी थी। शादी में जयमाला की रस्म भी पूरी हुई,लेकिन जैसे ही सिंदूरदान की बारी आई, दूल्हे राहुल की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसे देख लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए और अपनी बेटी की शादी एक बीमार लड़के से नहीं करने की बात कहते हुए पूरी बरात को ही बंधक बना लिया और शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग करने लगे।

रविवार रातभर दोनों पक्षों के बीच तू-तू मै मै होता रहा।वही कुछ लोग समझौते की भी कोशिशें करते रहे लेकिन सोमवार की सुबह होने तक कोई समाधान नही निकल सका।हालांकि इस बात की खबर पूरे इलाके में फैल गई,जिसके बाद स्थानीय जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षो में सुलह कराने का प्रयास कर रहे है।

चिरैया थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि दोनो पक्षो में से किसी ने भी पुलिस को अब तक कोई सूचना नहीं दी हैलेकिन स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के बाद जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर