बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि में 25 एकड़ में होगी मूंगफली की खेती
- Admin Admin
- Mar 18, 2025
-कृषि विभाग ने मुफ्त में उपलब्ध कराया मूंगफली का बीज
पूर्वी चंपारण,18 मार्च (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र में पहली बार कृषि विभाग मूंगफली, स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न की खेती कराने की कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने मूंगफली की खेती के लिए 25 एकड़ में करने के लिए मानिकपुर राजस्व ग्राम के चयनित किसानों को मुफ्त में मूंगफली का बीज उपलब्ध कराया है। इसको लेकर किसानों में व्याप्त है।
मौके पर उपस्थित किसान दीपनारायण राय ने बताया कि मुफ्त में मूंगफली का बीज उपलब्ध कराकर कर विभाग किसानों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। ऐसे ही विभाग सात एकड़ में स्वीट कॉर्न और 25 एकड़ में बेबी कॉर्न की खेती करने के लिए अनुदानित दर पर किसानों को बीज दिया है। विधान परिषद सदस्य महेश्वर सिंह ने बताया कि बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की खेती वे स्वयं करा रहे है। यह दोनों फसल सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है। विभाग 84 एकड़ में मूंग प्रत्यक्षण का बीज व दवा किसानों को मुफ्त में दिया है। जबकि 72.16 क्विंटल मूंग व 9.28 क्विंटल उड़द बीज अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराया है।
गायघाट स्थित बीआरबीएन के डीलर शिव शक्ति खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर अजय कुमार ने बताया कि किसानों में गरमा योजना का बीज पहली बार बायोमेट्रिक विधि से वितरण किया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया की किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक के देख रेख में प्रत्यक्षण बीज की खेती कराया जा रहा है।
बीज वितरण कराने में कृषि समन्वयक कृष्णा गुप्ता, रामा प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेश प्रसाद, किसान सलाहकार ठाकुर जयराम सिंह, भारतेंदु प्रसाद, संतोष सिंह, अरविंद कुमार भारद्वाज, देवेंद्रनाथ सिंह, रंजन सिंह, बाबूकांत दास सहित सभी कृषि कर्मी का योगदान सराहनीय रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



