हिसार: नीमा के 77वें स्थापना दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के ज्योतिपुरा मोहल्ला केंद्र में लगाया शिविरहिसार, 21 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ज्योतिपुरा मोहल्ला स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साेमवार काे लगाए गए शिविर में सैंकड़ों नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और साथ ही ब्रह्माकुमारीज आश्रम में आंतरिक शांति व राजयोग ध्यान का अनुभव प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया मुख्य अतिथि रहे। साथ ही नीमा के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अमर ठकराल, डॉ. सुरेश जयसवाल, डॉ. अशोक यादव, डॉ. महेन्द्र बंसल भी मौजूद थे। ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से सेवा दे रहे बीके डॉ. राजेन्द्र वर्मानी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने चिकित्सा सेवा के साथ-साथ आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी लोगों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र ग्रोवर, डॉ. सुनील, डॉ. रवि, डॉ. अनुपम, डॉ. मनोज आर्य, सुमन ठाकरा, डॉ. कविता, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. मोनिका, डॉ. सरिता और डॉ. सुनीता यादव सहित अन्य कई चिकित्सकगण उपस्थित रहे और अपनी सेवाएं प्रदान कीं।मुख्य अतिथि डॉ. धर्मपाल पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्माकुमारीज और नीमा का यह संयुक्त प्रयास न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि मानसिक व आत्मिक शांति प्रदान करने वाला भी है। नीमा अध्यक्ष डॉ. साकेत ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था सदैव हमारे सेवा कार्यों में सहयोग करती रही है और यह आयोजन भी उस साझेदारी का सुंदर उदाहरण है।ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से बीके रमेश कुमारी, बीके अनीता, बीके वंदना, बीके मंजू, बीके डॉ. राजेन्द्र वर्मानी, बीके महेश, सोम प्रकाश, हरीश छाबड़ा, गुलशन बजाज, संजय तिवारी, संदीप हुडय़िा, बीके अमन, बीके उपेन्द्र, बीके धीरज, बीके हेमंत, बीके दिशांत व बीके सनी आदि उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्था व संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर