जींद : लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं से धोखा : दुष्यंत चौटाला

जींद, 18 नवंबर (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं को धोखा दिया गया है। वहीं रेवेन्यू विभाग ने रजिस्ट्री फीस बढ़ा कर लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। अब सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। इसलिए राइट टू रिकॉल कानून की जरूरत है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को जजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगामी सात दिसंबर को जजपा अपने आठवें स्थापना दिवस पर जुलाना में रैली करने जा रही है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया है और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि डा. अजय चौटाला ने प्रदेश के 1700 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जेेजेपी के आठवें स्थापना दिवस को लेकर जुलाना रैली को लेकर जिम्मेवारी सौंपी है।

प्रदेश में जजपा के स्थापना दिवस के बाद कार्यकर्ता की भूमिका क्या रहेगी, इसको लेकर मंथन हुआ है। आगामी सात दिसंबर को जुलाना में पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। कार्यकर्ता एक-एक गांव में जाकर जेजेपी के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने का कार्य करेंगे। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पिछले एक वर्ष में प्रदेश की जो दुर्दशा हुई है, उसके बारे में ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इसके साथ-साथ संगठन के विस्तार व नए साथियों को जोडऩे का काम किया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों हुई बैठक में कार्यकर्ताओं के कई सुझाव मिले हैं। जिसमें हलका स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में पार्टी के पांचों सेल के पदाधिकारी मौजूद रहे हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नितिश कुमार को मुबारकबाद देते हैं कि वो ऐसे आदमी हैं जिन्हें इतने सालों तक बिहार की सेवा करने का मौका मिला है। वहीं दिल्ली बम विस्फोट मामले को लेकर कहा कि यह गंभीर विषय है और इसमें फरीदाबाद के एक विश्वविद्यालय का नाम आया है। इस मामले की गंभीरता से जांच करवाई जानी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ जुलाना पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर